23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेश की मौत मामले में जांच तेज

कोलकाता: बालीगंज इलाके के सनी पार्क में बर्थ डे पार्टी के दौरान आवेश दासगुप्ता की मौत के मामले में लालबाजार में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने फिर से जांच की गति शनिवार से तेज कर दी. शनिवार को लालबाजार में आवेश के 21 मित्र से पूछताछ करने के बाद रविवार को उनमें से 10 दोस्तों […]

कोलकाता: बालीगंज इलाके के सनी पार्क में बर्थ डे पार्टी के दौरान आवेश दासगुप्ता की मौत के मामले में लालबाजार में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने फिर से जांच की गति शनिवार से तेज कर दी.
शनिवार को लालबाजार में आवेश के 21 मित्र से पूछताछ करने के बाद रविवार को उनमें से 10 दोस्तों को रविवार को फिर से लालबाजार बुलाया गया था. रविवार को एसआइटी की टीम ने पूछताछ करने के दौरान उनका फिर से बयान दर्ज किया. इसके अलावा घटनास्थल में मौजूद सात सुरक्षागार्ड से भी इस दिन लालबाजार में पूछताछ हुई.
जांच अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही तसवीर के मुताबिक 23 जुलाई की शाम को 5 बज कर 59 मिनट से लेकर शाम छह बजे के बीच यह घटना घटी. इसमें 5 बज कर 59 मिनट 39 सेकेंड को आवेश सिमेंटेड दीवार से प्ले ग्राउंड में कूदने के दौरान गिरते हुए दिख रहा है. इसके बाद छह बज कर एक सेकेंड में वह जख्मी हालत में फिर से संभलते हुए उठते हुए दिख रहा है. जांच अधिकारियों का कहना है कि यही 22 सेकेंट के बीच क्या हुआ था. यह जानने के लिए बार-बार पूछताछ हो रही है, क्योंकि हर बार पूछताछ में बयान बदले हुए मिल रहे हैं. इसके कारण सुरक्षागार्ड से भी पूछताछ कर पुलिस बच्चों के बयान की सच्चाई को समझ रही है.
बालीगंज के सनी पार्क में आखिरकार घटना के बाद लेखक अमित चौधरी के पास आकर बच्चों ने क्या कहा था इस बारे में जानकारी के लिए उनसे भी पूछताछ हो रही है. इस मामले की जांच के बाद पांचवें दिन पुलिस ने प्राथमिक तौर पर यह कहा था कि गिरने से आवेश जख्मी हुआ और इसी के कारण उसकी मौत हो गयी. उस दिन किसी भी तरह की साजिश का कोई सबूत पुलिस को जांच में नहीं मिला है. पुलिस के इस बयान से संतुष्ट नहीं होकर आवेश की मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी, जिसके बाद मामले की जांच फिर से नये सिरे से पुलिस ने शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें