सफलता. एक किलो हाथी दांत व बड़ी संख्या में तस्करी के सामान जब्त
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार
सफलता. एक किलो हाथी दांत व बड़ी संख्या में तस्करी के सामान जब्त जानवरों के अंगों की तस्करी से है जुड़ी, वन विभाग ने किया गिरफ्तार भूटान के चिरांग की रहनेवाली है पेमा भारतीय मतदाता पहचान पत्र भी मिला जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जाते समय हुई गिरफ्तारी जलपाईगुड़ी : जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने […]
जानवरों के अंगों की तस्करी से है जुड़ी, वन विभाग ने किया गिरफ्तार
भूटान के चिरांग की रहनेवाली है पेमा
भारतीय मतदाता पहचान पत्र भी मिला
जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जाते समय हुई गिरफ्तारी
जलपाईगुड़ी : जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने के आरोप में जलपाईगुड़ी के बैकुंठपुर वन विभाग की बेलाकोवा रेंज ने एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर पेमा चाकी शेरपा (42) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के पास से एक किलो वजन का हाथी दांत जब्त किया गया है. उसके पास से भारत और भूटान का मतदाता पहचान पत्र मिला है. दोनों देशों के बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम भी जब्त किये गये हैं.
उसे जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक बस से सिलीगुड़ी जाते समय गिरफ्तार किया गया. वन विभाग को इस बारे में गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी. बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्ता ने बताया कि महिला भूटान के चिरांग की रहनेवाली है, लेकिन वह अलीपुरद्वार जिले में भूटान सीमा पर स्थित कालचीनी में रहती थी.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह बीते पांच वर्षों से जंगली जानवरों के अंगों जैसे गैंडे की सींग, हाथी दांत, मृगनाभि, तेंदुए की खाल आदि की तस्करी कर रही है. भूटान से विभिन्न लिंकमैनों के जरिये इन चीजों को सीमावर्ती शहर जयगांव के दलसिंहपाड़ा लाया जाता है, जहां से इन्हें जलपाईगुड़ी होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचाया जाता है. इसके बाद जंगली जानवरों के अंगों को सिलीगुड़ी से नेपाल, इंडोनेशिया, थाइलैंड, हांगकांग समेत कई देशों में तस्करी कर भेजा जाता है.
महिला के पास से पासपोर्ट भी मिला है. रेंजर संजय दत्त ने बताया कि शुक्रवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. गिरफ्तार तस्करी के पास जो भारतीय मतदाता पहचान पत्र मिला है, वह असली है या जाली, इसकी जानकारी चुनाव कार्यालय से मांगी गयी है. उसके पास से कई विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं. इसमें भारतीय पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों, इमीग्रेशन मंत्रालय के अधिकारियों और बैंकाक के कई बड़े होटलों के कार्ड शामिल हैं.
विदेशी मुद्रा विनिमय का संपर्क नंबर, नेपाल के एक तांत्रिक का नाम और दिल्ली के एक बंगाली व्यवसायी का एकाउंट नंबर भी उसके पास से मिला है. अनुमान है कि इस महिला तस्कर ने दिल्ली में बड़ी रकम जमा कर रखी है. उसके पास से अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के सदस्यों के नंबर भी मिले हैं.
कई पर्यटन एजेंसियों के एजेंटों और अधिकारियों के नंबर उसके पास से जब्त किये गये हैं. वन अधिकारियों को उसके पास से ड्रुक पीएनबी का नंबर और एसबीआइ ग्रीन कार्ड का नंबर, भूटान के कुछ शॉपिंग मॉलों और गहनों की दुकानों का नंबर भी बरामद किया है.
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि गिरफ्तार महिला का अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से गहरा जुड़ाव है. ऐसा लगता है कि वह कई तस्करों और व्यवसायियों के खाते में पैसा जमा करती थी. मामले की जांच के लिए विभिन्न खुफिया एजेंसियों की मदद ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement