विरोधी विधायकों की अवहेलना का लगाया आरोप
Advertisement
रंगदारी वसूली पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार : मन्नान
विरोधी विधायकों की अवहेलना का लगाया आरोप कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने रंगदारी वसूली और सिंडिकेट राज पर राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. श्री मन्नान ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में एक के […]
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने रंगदारी वसूली और सिंडिकेट राज पर राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. श्री मन्नान ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में एक के बाद एक रंगदारी वसूली और सिंडिकेट राज के मामले सामने आ रहे हैं और इनसे तृणमूल नेताओं के जुड़े रहने के आरोप लग रहे हैं. वास्तव में तृणमूल कांग्रेस में रंगदारी वसूली एक उद्योग में बदल गया है.
सॉल्टलेक में जब तक तृणमूल पार्षद द्वारा रंगदारी वसूली व सिंडिकेट राज का मामला सामने आया और पानी सिर से ऊपर बहने लगा तो पार्षद अनिंदो चटर्जी को गिरफ्तार करना पड़ा. सांसद अभिनेता देव के चाचा भी सिंडिकेट राज के शिकार हुए. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक तृणमूल नेता का नाम रंगदारी वसूली के मामले में सामने आया है. राज्य सरकार इस पूरे मामले पर श्वेत पत्र जारी करे.
श्री मन्नान ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से विरोधी दल के विधायकों की अवेहलना की जा रही है. सरकारी कार्यक्रमों में विरोधी दल के विधायकों को नहीं बुलाया जा रहा है. केवल विधानसभा में ही नहीं, वरन विधानसभा के बाहर भी विपक्षी दल के विधायकों को नजरअदांज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वाममोरचा व कांग्रेस की ओर से संयुक्त रूप से एक सभा की जायेगी, हालांकि अभी तक सभा का दिन तय नहीं हुअा है, लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह में सभा बुलाये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement