लगायी इंसाफ की गुहार. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सच जरूर सामने आयेगा
Advertisement
आवेश की मां ने सीएम से की मुलाकात
लगायी इंसाफ की गुहार. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सच जरूर सामने आयेगा कहा : सीसीटीवी फुटेज में उस दिन का पूरा घटनाक्रम नहीं कोलकाता : कोलकाता पुलिस द्वारा अावेश दासगुप्ता की मौत के मामले में हत्या की बात को खारिज करने के एक दिन बाद उसकी मां शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने […]
कहा : सीसीटीवी फुटेज में उस दिन का पूरा घटनाक्रम नहीं
कोलकाता : कोलकाता पुलिस द्वारा अावेश दासगुप्ता की मौत के मामले में हत्या की बात को खारिज करने के एक दिन बाद उसकी मां शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उनके आवास पहुंची. मुख्यमंत्री से मिल कर इंसाफ की गुहार लगायी. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आवेश की मां रिमझिम दासगुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें उन पर विश्वास रखने को कहा है. उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि सच सामने आयेगा. पुलिस ने अभी प्राथमिक रिपोर्ट दी थी. मामले की जांच अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की तलाश की जायेगी.
अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करनेवाली रिमझिम ने कहा कि उन्होंने सीएम को बताया कि कई सवाल अब भी ऐसे हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. रिमझिम ने गुरुवार को कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि विशाल गर्ग ने उन्हें बताया था कि मामले की जांच अब भी चल रही है. कई जांच को अभी पूरा किया जाना है. उन्होंने मुझे सीसीटीवी फुटेज पर अवगत कराने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में उस दिन का पूरा घटनाक्रम नहीं है.
श्री गर्ग ने गुरुवार को मामले में हत्या होने की बात को खारिज करते हुए कहा था कि 17 वर्षीय युवक की मौत 23 जुलाई को सन्नी पार्क आवासीय कॉम्प्लेस के लॉन की एक छोटी दीवार से गिरने से उसे लगी चोट के कारण हुई थी.
श्री गर्ग के मुताबिक, परिसर की सीसीटीवी फुटेज, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और जन्मदिन के कार्यक्रम में मौजूद लोगों, सुरक्षा गार्डों और अन्य सहित गवाहों के बयानों के अनुसार पुलिस अधिकारी की राय यह है कि आवेश की मौत के पीछे कोई ‘साजिश’ नहीं थी. हालांकि आवेश के परिवार ने यह बात मानने से इनकार कर दिया है कि उसकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी और दावा कर रहे हैं कि यह एक हत्या का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement