27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई से युवतियों को फोन करनेवाला गिरफ्तार

युवतियों को परेशान करनेवाला है बिहार का सिविल इंजीनियर व्हाट्सएेप पर अश्लील मैसेज, वीओआइपी कॉल से करता था परेशान बेनियापुकुर की युवती ने लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत जांच में कोलकाता में उसके एक दोस्त की मिली जानकारी दोस्त की मदद से दुबई से कोलकाता बुला कर किया गया गिरफ्तार कोलकाता […]

युवतियों को परेशान करनेवाला है बिहार का सिविल इंजीनियर

व्हाट्सएेप पर अश्लील मैसेज, वीओआइपी कॉल से करता था परेशान
बेनियापुकुर की युवती ने लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
जांच में कोलकाता में उसके एक दोस्त की मिली जानकारी
दोस्त की मदद से दुबई से कोलकाता बुला कर किया गया गिरफ्तार
कोलकाता : दुबई में बैठ कर कोलकाता समेत अन्य राज्यों की युवतियों को फोन पर, व्हाट्सएेप पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने के अलावा वीओआइपी कॉल (इंटरनेट काॅल) कर परेशान करनेवाले एक सीविल इंजीनियर को कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद जामिरुल हसन उर्फ जामिल हसन (24) है. उसे पार्क स्ट्रीट इलाके के एक होटल से दबोचा गया.
वह मूलत: बिहार के दरभंगा जिले का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने सात साउदी अरब के सिमकार्ड व तीन मोबाइल फोन जब्त किये हैं. इसके अलावा उसका फोटो लगा दो अलग-अलग नाम नाम से वोटर कार्ड भी पुलिस को उसके पास से मिला है. शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया,
जहां से अदालत ने उसे नौ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कैसे सामने आयी करतूत : कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो जुलाई को लालबाजार के साइबर थाने में 20 वर्षीय एक युवती शिकायत दर्ज कराने आयी. वह बेनियापुकुर इलाके से आयी थी. उसने बताया कि देश के बाहर से उसे विभिन्न नंबरों से फोन आ रहे हैं. फोन करनेवाला उसे विभिन्न नंबरों से व्हाट्स ऐप पर भी अश्लील मैसेज व वीडियो भेज रहा है. एक से अधिक नंबरों से वीओआइपी (इंटरनेट काॅल) भी आ रहे हैं. उसे फोन करनेवाला हिंदी में बातें कर रहा है और अश्लील बातें उससे पूछ रहा है. अनजाने युवक द्वारा फोन करने और अश्लील बातें करने से वह काफी परेशान हो चुकी है.
कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस : संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. जांच में पुलिस को पता चला कि सभी फोन सउदी अरब व दुबई से आ रहे हैं. व्हाट्सएेप पर जिन नंबरों से फोन आया था, पुलिस ने उन नंबरों को ट्रैक करना शुरू किया. इसमें पुलिस को कोलकाता का एक नंबर मिला. वह उस युवक के दोस्त का नंबर था. उक्त युवक कोलकाता के दोस्त से लगातार बातें करता था. इस सुराग के आधार पर पुलिस उस दोस्त तक पहुंची और उसकी मदद से जाल बिछा कर कोलकाता में मस्ती करने के बहाने आरोपी युवक को बुलवाया. गुरुवार को कोलकाता आकर पार्क स्ट्रीट इलाके के एक होटल में वह रुका ही था कि इतने में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कैसे मिलते थे लड़कियों के नंबर : पुलिस को उसने बताया कि वह सिर्फ कोलकाता की ही लड़की को नहीं, बल्कि देशभर के कई राज्यों में रहनेवाली सुंदर लड़कियों को फोन कर दोस्ती के बहाने परेशान करता था. फेसबुक पर उसके जितने दोस्त थे, उन दोस्तों के कॉमन फ्रेंड युवतियों का वह दोस्तों से फोन नंबर मांगता था. इसके बाद वह उसे परेशान करना शुरू कर देता था. युवतियों को परेशान करने में उसे अजीब सुकून मिलता था.
विभिन्न नंबरों से कैसे करता था फोन : उसने बताया कि साउदी अरब में एक आइडी छपा हुआ कूपन बिकता है. उस कूपन के कंपनी का एक ऐप्स है. इस एेप्स को मोबाइल में डाउनलोड करने पर उसमें इस आइडी को इंटर कर देने के बाद उस ऐप्स से जितने भी फोन किये जायेंगे, ऐप्स की मदद से हर बार नया नंबर खुद तैयार होगा और फोन जिसे किया गया है, उसके पास हर बार नये नंबरों से फोन जायेगा. इसी तरह से हर बार युवतियों के पास नये नंबरों से फोन जाता था.
गिरफ्तार आरोपी ने इसके पहले जितनी लड़कियों को फोन किया है, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है. बिहार के दरभंगा जिले में रहनेवाले उसके परिवार को पुलिस की तरफ से इसकी खबर दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें