परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी राज्य भर में फैले परिवहन विभाग के दफ्तरों के खर्च में कमी लाना चाहते हैं. गौरतलब है कि इस संबंध में श्री अधिकारी ने पिछले सप्ताह परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और प्रशासनिक प्रबंधन के खर्च में किस प्रकार से कमी लायी जाये, इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. हालांकि परिवहन मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि खर्च में कटौती का अर्थ किसी कर्मचारी को नौकरी से हटाना बिल्कुल भी नहीं है.
खर्च में कमी लाने के प्रथम प्रयास के रूप में इस बीच कलकत्ता राज्य परिवहन निगम (सीएसटीसी), कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) और पश्चिम बंगाल भूतल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीएसटीसी) को एक छत के नीचे ला कर एक निगम का रूप दे दिया गया है. राजस्व में इजाफे के लिए परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को शहरों में परिवहन विभाग के विभिन्न डिपो की खाली पड़ी जमीन को संसाधन के रूप में इस्तेमाल में लाने की हिदायत दी है.