Advertisement
हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
अपराध. कर्ज की रकम देने के बहाने बुलाकर दोस्त की जान लेने का मामला न्यू टाउन के कमदपुुकुर इलाके से बरामद अज्ञात शव की हुई शिनाख्त काेलकाता़ : कर्ज की रकम देने के बहाने बुला कर दोस्त की हत्या करने के आरोप में बरानगर की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम […]
अपराध. कर्ज की रकम देने के बहाने बुलाकर दोस्त की जान लेने का मामला
न्यू टाउन के कमदपुुकुर इलाके से बरामद अज्ञात शव की हुई शिनाख्त
काेलकाता़ : कर्ज की रकम देने के बहाने बुला कर दोस्त की हत्या करने के आरोप में बरानगर की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम जयदेव दास, राजू सील व सुरोजीत कर्मकार हैं.
तीनों बरानगर के निवासी हैं. गुरुवार को न्यू टाउन के कमदपुकुर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया था. शव की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को किसी भारी वस्तु से कुचल दिया गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को जांच-पड़ताल में उसकी पहचान बरानगर के मन्ना पाड़ा निवासी नेपाल दास (40) के रूप में की गयी. पुलिस सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मन्ना गुरुवार से लापता था. उसके परिजनों की ओर से गुुरुवार को बरानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी.
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लगभग पांच बजे जयदेव और प्रदीप घर आकर उसे डनलप मोड़ आने को कह गये. थोडी देर बाद उसे फोन कर बागबाजार बुलाया गया. घर से निकलते समय नेपाल बोल कर गया कि कर्ज की रकम वापस लेकर शीघ्र लौट आयेगा. रात लगभग 10़ 30 बजे उसने फोन कर बताया कि घर वापस लौट रहा है. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया. काफी खोजबीन करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो बरानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
शव की पहचान छिपाने के लिए सिर को कुचल दिया
पुलिस ने बताया कि कर्ज देने के बहाने तीनों से उसे बुला कर पहले उसकी हत्या की और शव की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को किसी भारी वस्तु से कुचल कर दिया. उसके बाद शव को न्यू टाउन के कमदपुकुर इलाके में फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने तीनों पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement