कोलकाता. राज्य की पांच राज्यसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव में अपना उम्मीदवार तय करने के लिए आला कमान के निर्देश का इंतजार कर रही है प्रदेश कांग्रेस. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस एक उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है.
इस बाबत चयन किये गये उम्मीदवारों के नाम को केंद्रीय कमान को भेजा गया है. बस उनके निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस किसी निर्दलीय उम्मीदवार को खड़ा कर सकती है, ताकि उसे वाम मोरचा का समर्थन प्राप्त हो सके.
ध्यान रहे कि वाम मोरचा की ओर से गुरुवार को ही घोषणा कर दी गयी थी कि उनका एक उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा. दूसरी ओर, राज्य के वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि अतिरिक्त वोट से वाम मोरचा पांचवें सदस्य के लिए किसी निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगा. ध्यान रहे कि सात फरवरी को पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी थी.
उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.