किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से पुलिस प्रशासन को यह निर्देश दे दिया है कि सिंडिकेट व्यवसाय की कोई भी शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई की जाये. इस मामले में पुलिस को राजनीतिक रंग नहीं देखने का हुक्म दिया गया है. सिंडिकेट व्यवसाय की शिकायत मिलने पर किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा आैर पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी.
Advertisement
सिंडिकेट राज: अंकुश लगाने की कवायद में जुटी सरकार, दोषियों पर सख्त कार्रवाई
कोलकाता: सिंडिकेट राज को रोकने के लिए राज्य सरकार आैर भी कड़े कदम उठाने जा रही है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहद सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. बुधवार को नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा […]
कोलकाता: सिंडिकेट राज को रोकने के लिए राज्य सरकार आैर भी कड़े कदम उठाने जा रही है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहद सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. बुधवार को नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सिंडिकेट राज पर मुख्यमंत्री के विचार पूरी तरह स्पष्ट हैं.
ममता ने दलितों के खिलाफ अपराध पर चिंता जतायी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलितों के खिलाफ अपराध को लेकर चिंता जतायी है और केंद्र सरकार से दलितों से जुड़े मामलों को सावधानी के साथ सुलझाने और उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उना में दलितों के खिलाफ अपराध सुनियोजित है. मैं केंद्र सरकार से विनती करती हूं कि वह सावधानी के साथ दलितों की देखभाल करे और उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये. गुजरात के उना में गाय की कथित हत्या पर दलित युवकों का जुलूस निकाला गया और उन्हें बर्बर तरीके से पीटा गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में नाराजगी है. हालांकि दलित युवकों का कहना था कि वह मरी हुई गाय का चमड़ा निकाल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement