28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या

हावड़ा. रविवार देर रात मालीपांचघड़ा में तृणमूल नेता के मकान पर बम से हमला किये जाने के बाद मंगलवार शाम एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम सुनील कुमार यादव (28) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सोनू यादव को गिरफ्तार किया है. सोनू यादव भी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है. बताया […]

हावड़ा. रविवार देर रात मालीपांचघड़ा में तृणमूल नेता के मकान पर बम से हमला किये जाने के बाद मंगलवार शाम एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम सुनील कुमार यादव (28) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सोनू यादव को गिरफ्तार किया है. सोनू यादव भी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है.

बताया जा रहा है कि सोनू यादव ने लोहे की रॉड से सुनील के सिर पर तीन बार प्रहार किया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ हालत में उसे टीएल जायसवाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड को जब्त किया है. आरोपी को बुधवार हावड़ा अदालत में पेश किया जायेगा.
कैसे घटी घटना
सुनील व सोनू का घर मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत काली मजूमदार लेन में है. दोनों किरायेदार हैं. सोमवार रात सुनील व सोनू के बीच बाइक रखने को लेकर झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि मकान के पास सुनील के बाइक रखने को लेकर सोनू ने आपत्ति जतायी थी. इस दौरान दोनों में मामूली हाथापाई भी हुई थी. मंगलवार शाम चार बजे सुनील ने सोनू के पिता से शिकायत की. पिता ने सोनू को फोन कर उसे तुंरत आने को कहा.

सोनू ने आते ही सुनील के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. सुनील वहीं ढेर हो गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी सोनू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है व इस घटना के चश्मदीद गवाह आरोपी सोनू के पिता से पूछताछ कर रही है. मालूम रहे कि रविवार देर रात तृणमूल नेता आनंद गुप्ता के घर बम से हमला किया गया था. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें