Advertisement
किफायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायेगी सुफल बांग्ला
मछली, मांस, अंडा, दूध, सब्जी, चावल समेत रसोई की सभी जरूरी चीजें आपके घर पहुंच जायेंगी 500 रुपये से अधिक की खरीदारी पर होम डिलिवरी फ्री कोलकाता : वल से लेकर सब्जी तक अब केवल एक फोन के जरिये आप के घर तक पहुंच जायेगा. यह परिसेवा किसी शॉपिंग मॉल की नहीं है, बल्कि अब […]
मछली, मांस, अंडा, दूध, सब्जी, चावल समेत रसोई की सभी जरूरी चीजें आपके घर पहुंच जायेंगी
500 रुपये से अधिक की खरीदारी पर होम डिलिवरी फ्री
कोलकाता : वल से लेकर सब्जी तक अब केवल एक फोन के जरिये आप के घर तक पहुंच जायेगा. यह परिसेवा किसी शॉपिंग मॉल की नहीं है, बल्कि अब राज्य सरकार अापकी रसोई की जरूरतों को अपने सुफल बांग्ला परियोजना के द्वारा पूरी करेगी. मछली, मांस, अंडा, दूध, सब्जी समेत रसोई की सभी जरूरी चीजें होम डिलिवरी के द्वारा आपके घर पहुंच जायेगी. मजे की बात यह है कि होम डिलिवरी के लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने होंगे, क्योंकि सरकार यह परिसेवा मुफ्त उपलब्ध करायेगी. इसकी शुरुआत मंगलवाल से महानगर से ही होगी.
नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कृषि विपणन विभाग के अंतर्गत कई सहकारी समितियां बाजार से चावल, सब्जी, दूध, मछली, मांस इत्यादि खरीदेंगी. इसके बाद इन चीजों को सुफल बांग्ला के स्टॉल तक पहुंचा दिया जायेगा. उसी के अनुसार अगले दिन सुफल बांग्ला के स्टॉल में क्या-क्या मिलेगा, उसकी एक तालिका वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. साथ ही सामग्री की कीमत भी दर्ज रहेगी. ऑर्डर बुक कराने के लिए सुफल बांग्ला के वेबसाइट पर दिये नंबर पर ंफोन करने पर आपकी मंगायी हुई चीजें आपके रसोई घर तक पहुंच जायेगी.
इसके लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा. 500 रुपये से अधिक का सामाना खरीदने पर ही मुफ्त होम डिलिवरी की सुविधा मिलेगी. राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोशिश से आम लोगों की सुविधा के लिए यह परियोजना आरंभ की जा रही है.
मंगलवार को 118 नंबर वार्ड के अंतर्गत न्यू अलीपुर के भोलानाथ व देवप्रिय बोस बाजार में सुफल बांग्ला के पहले स्टॉल का उदघाटन होगा. जहां सुगंधित चावल, सब्जी, 14 रुपये प्रति किलो की दर से आलू, अचार, मछली, मांस इत्यादि सब कुछ उपलब्ध रहेगा. 500 रुपये का माल खरीदने पर मुफ्त होम डिलिवरी की सुविधा मिलेगी. बाद में जिलों में भी सुफल बांग्ला के स्टॉल खोले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement