21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरीश पार्क : वर्कशॉप से सोना के जेवरात गायब

गिरीश पार्क थाना में शिकायत दर्ज कर्मचारियों से हो रही पूछताछ कोलकाता : गिरीश पार्क इलाके में स्थित एक ज्वेलरी वर्कशॉप के वॉल्ट से 60 ग्राम जेवरात गायब होने की शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना गिरीश पार्क थाना अंतर्गत चितरंजन एवेन्यू की है. वर्कशॉप के मालिक ने पुलिस को शिकायत […]

गिरीश पार्क थाना में शिकायत दर्ज
कर्मचारियों से हो रही पूछताछ
कोलकाता : गिरीश पार्क इलाके में स्थित एक ज्वेलरी वर्कशॉप के वॉल्ट से 60 ग्राम जेवरात गायब होने की शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना गिरीश पार्क थाना अंतर्गत चितरंजन एवेन्यू की है. वर्कशॉप के मालिक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके यहां सोने के बार से जेवरात डिजाइन के आधार पर बनाये जाते हैं. जेवरात बना कर वर्कशॉप के वॉल्ट में रखे जाते हैं.
रविवार को जब डिलीवरी देने के लिए वर्कशॉप खोला गया तो वाॅल्ट से 60 ग्राम सोने के जेवरात गायब थे. गायब जेवरात की कीमत 1.50 लाख से ज्यादा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि वर्कशॉप के ही किसी अंदरूनी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नकली चाबी बना कर इस वारदात को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है. शक के आधार पर पुलिस वहां काम करनेवाले सभी कर्मचारियों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें