Advertisement
संयम रखें जूनियर डॉक्टर : डॉ माझी
जूनियर चिकित्सकों पर हमला निंदनीय राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम हो कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉ निर्मल माझी ने जूनियर डॉक्टरों को संयम रखते हुए कार्य करने की सलाह दी. कहा कि कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिजन घबराये होते है. घबराहट की […]
जूनियर चिकित्सकों पर हमला निंदनीय
राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम हो
कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉ निर्मल माझी ने जूनियर डॉक्टरों को संयम रखते हुए कार्य करने की सलाह दी. कहा कि कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिजन घबराये होते है. घबराहट की स्थिति में उत्तेजित होकर जूनियर डॉक्टरों के साथ हाथापाई कर बैठते हैं.
जूनियर डॉक्टरों पर हमला निंदनीय है. उन्होंने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम करने की मांग की. वह शनिवार को नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनआरएस) में आइएमए की ओर से आयोजित ऑल बंगाल सर्विस डॉक्टर कन्वेंशन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अस्पताल में पुलिस की संख्या बढ़ायी जायेगी और इसकी निगरानी वह खुद करेंगे. जूनियर डॉक्टर बार-बार हड़ताल पर न जायें इस पर उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं अधीक्षक को ध्यान देने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement