कोलकाता: अगले महीने राज्य के पांच राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में वाममोरचा की ओर से एक उम्मीदवार को खड़ा किया जायेगा. यह बात राज्य के वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कही. गुरुवार को वाममोरचा की राज्य कमेटी की बैठक हुई. बैठक में माकपा की ओर से एक उम्मीदवार को उतारने का फैसला लिया गया.
साथ ही पांचवें सदस्य के लिए वाममोरचा किसी निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगा. विमान बसु ने कहा कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द कर दी जायेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि माकपा की ओर से वृदा करात को मौका दिया जा सकता है. राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने व महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामलों को लेकर आंदोलन के लिए श्रीमती करात बेहतर साबित हो सकती हैं. दूसरी ओर राज्यसभा उम्मीदवार के लिए श्यामल चक्रवर्ती का नाम भी चर्चा में है. बहरहाल सात फरवरी को पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना विगत मंगलवार को जारी कर दी गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवार 28 जनवरी तक किसी भी दिन नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है.