Advertisement
बाली : बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, दो जख्मी
हावड़ा : बाली थाना अंतर्गत बादामतल्ला इलाके में जीटी रोड पर गुरुवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हैं. मृतक की पहचान अरुण शर्मा के रूप में हुई है. घायलों को पीजी में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक […]
हावड़ा : बाली थाना अंतर्गत बादामतल्ला इलाके में जीटी रोड पर गुरुवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हैं. मृतक की पहचान अरुण शर्मा के रूप में हुई है. घायलों को पीजी में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक बतायी है.
जानकारी के अनुसार, अरुण और उसके दो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. बादामतल्ला इलाके में बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. घटनास्थल पर ही अरुण की मौत हो गयी, जबकि उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement