Advertisement
युवक पर जानलेवा हमला बचाने गयी मां भी जख्मी
कोलकाता : इलाके में शराब पीने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक युवक पर चॉपर से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. घटना बुधवार देर रात चेतला हाट रोड की है. जख्मी युवक का नाम दीपक रॉय उर्फ बैंग है जबकि जानलेवा हमला करनेवाले आरोपी युवक का नाम कुमार दत्ता उर्फ टिंकू है. […]
कोलकाता : इलाके में शराब पीने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक युवक पर चॉपर से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. घटना बुधवार देर रात चेतला हाट रोड की है. जख्मी युवक का नाम दीपक रॉय उर्फ बैंग है जबकि जानलेवा हमला करनेवाले आरोपी युवक का नाम कुमार दत्ता उर्फ टिंकू है.
बेटे का बचाव करने आयी दीपक की मां वरुणा राय को भी बदमाशों ने धक्का देकर जख्मी कर दिया. घटना की खबर पाकर अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल ले गयी. प्राथमिक जांच में अलीपुर थाने की पुलिस को पता चला है कि दीपक बुधवार देर रात को घर लौट रहा था. चेतला हाट रोड में स्थित अपने घर के पास उसने कुछ युवकों को शराब पीते हुए देखा.
उसने युवकों को इस तरह से शराब पीकर इलाके में गंदगी फैलाने से मना किया. इस पर बदमाश भड़क गये और कुमार दत्ता उर्फ टिंकू के नेतृत्व में बदमाशों ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसकी पिटाई करने के बाद टिंकू ने चॉपर के प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया. जांच में लोगों ने पुलिस को बताया कि बेटे की सरेआम इस तरह पिटाई होने की खबर पाकर उसकी मां वरुणा राय बीचबचाव के लिए वहां पहुंची.
इस पर बदमाशों ने उन्हें भी धक्का दे दिया. इससे वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी. पूरी घटना की जांच के बाद अलीपुर थाने की पुलिस ने प्रमुख आरोपी कुमार दत्ता उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इस घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement