28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवर की नींव कमजोर कर रहे चूहे

कोलकाता : महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बने फ्लाइओवरों की नींव चूहों की वजह से कमजोर हो रही है. बड़े-बड़े चूहे फ्लाइओवर की नींव के पास गड्ढा बना रहे हैं, जिससे उसकी नींव कमजोर हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने वैज्ञानिकों की मदद लेने का फैसला किया है. यह […]

कोलकाता : महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बने फ्लाइओवरों की नींव चूहों की वजह से कमजोर हो रही है. बड़े-बड़े चूहे फ्लाइओवर की नींव के पास गड्ढा बना रहे हैं, जिससे उसकी नींव कमजोर हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने वैज्ञानिकों की मदद लेने का फैसला किया है. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी.

उन्होंने बताया कि फ्लाइओवर की नींव के पास चूहे गड्ढे बना रहे हैं, जिसकी वजह से नींव नीचे की ओर से धंसती जा रही है. इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. शहरी विकास विभाग द्वारा लगभग दो वर्ष पहले फ्लाइओवर की नींव के पास दवा का छिड़काव कर चूहों को भगाया गया था और वहां बने गड्ढों को भरा गया था. लेकिन चूहों ने फिर से गड्ढा बना दिया है.

इसलिए हमेशा ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस समस्या का स्थायी समाधान के लिए राज्य सरकार ने अब वैज्ञानिकों का सहारा लेने की योजना बनायी है. उन्होंने बताया कि पूजा के पहले मां फ्लाइओवर व एजेसी बोस फ्लाइओवर को जोड़ कर उसे खोल दिया जायेगा. इसके साथ ही चंदननगर फ्लाइओवर का निर्माण कार्य भी तब तक पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें