Advertisement
फाइलें दबाने के दिन गये : शोभन
फाइल रोकने का बताना होगा उचित कारण कोलकाता : अब पर्यावरण व नियमों के नाम पर बगैर किसी उचित कारण के फाइल दबानेवालों की खैर नहीं. पर्यावरण दमकल व आवासन मंत्री एवं कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के अनुसार, अधिकारियों को फाइल को रोकने का उचित कारण बताना होगा. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) के […]
फाइल रोकने का बताना होगा उचित कारण
कोलकाता : अब पर्यावरण व नियमों के नाम पर बगैर किसी उचित कारण के फाइल दबानेवालों की खैर नहीं. पर्यावरण दमकल व आवासन मंत्री एवं कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के अनुसार, अधिकारियों को फाइल को रोकने का उचित कारण बताना होगा.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) के 88वें सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि व्यवसाय व उद्योग जगत अक्सर यह शिकायत करता है कि पर्यावरण व दमकल के नियमों का बहाना कर उनकी परियोजनाआें की फाइलों को लंबे समय तक दबा कर रखा जाता है. पर अब ऐसा नहीं होगा. फाइल रोकने की सही वजह बतानी होगी.
श्री चटर्जी ने कहा कि पर्यावरण व दमकल लाइसेंस को जितनी जल्द हो सके, क्लियरेंस देना होगा. लोगों को परेशान करना नहीं चलेगा.
मेयर ने कहा कि महानगर में प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना 40 गैलन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले पांच वर्ष में कोलकाता नगर निगम ने पानी के उत्पादन में जबरदस्त इजाफा किया है. शहर में कई जल उत्पादन संयंत्र बनाये गये हैं आैर पुराने जल संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ायी गयी है. अब शहर के अधिकतर हिस्से में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
पानी की उपलब्धता मामले में कोलकाता के मुकाबले का एशिया में दूसरा कोई शहर नहीं है. श्री चटर्जी ने बताया कि पहले के मुकाबले अब शहर अधिक साफ-सुथरा है. शहर से 80-90 प्रतिशत कूड़ेदान हटा दिये गये हैं. जल्द ही महानगर को वैट फ्री सिटी बना दिया जायेगा. शहरवासियों की सुविधा के लिए निगम ने ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान परिसेवा भी आरंभ कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement