Advertisement
हथियार आने की कॉल से हावड़ा स्टेशन पर हड़कंप
अज्ञात नंबर से आयी पुलिस के पास कॉल कमांडो के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हावड़ा : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात फोन कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया. फोन करनेवाले ने बताया कि एक युवक बड़ी संख्या में हथियार लेकर आयेगा. कॉल आने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गयी. बम निरोधक […]
अज्ञात नंबर से आयी पुलिस के पास कॉल
कमांडो के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
हावड़ा : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात फोन कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया. फोन करनेवाले ने बताया कि एक युवक बड़ी संख्या में हथियार लेकर आयेगा. कॉल आने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गयी.
बम निरोधक दस्ता के साथ कमांडो व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. कॉल मंगलवार देर रात आयी थी. इसके बाद अधिकारी चौकस हो गये. बुधवार सुबह से देर रात तक चेकिंग अभियान चला. आने-जानेवाले हर यात्री पर नजर रखी गयी. खोजी कुत्तों को लगाया गया. जिस व्यक्ति पर शक हुआ, उसे हिरासत में लेकर अच्छी तरह से चेक किया गया.
पुलिसकर्मियों ने हर ट्रेन में जाकर गंभीरता से यात्रियों व उनके सामान को चेक किया. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फोन कॉल आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया. अज्ञात कॉल के बारे में जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि कॉल अमेरिका से आयी थी, जिस पर कहा गया कि हावड़ा के मोहम्मद बाजार से एक छात्र आयेगा, जिसके पास बड़ी संख्या में हथियार हाेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement