30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल अब भारी उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री

नयी दिल्ली. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला और भारी उद्योग राज्य मंत्री जीएम सिद्धेश्वर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी बतौर राज्य […]

नयी दिल्ली. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला और भारी उद्योग राज्य मंत्री जीएम सिद्धेश्वर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दी गयी है. वहीं, बाबुल सुप्रियो को शहरी विकास मंत्रालय से हटा कर भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. गौरतलब है कि बाबुल आसनसोल से भाजपा के सांसद हैं.
चर्चा पहले से
पिछले सप्ताह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया तो ऐसी अटकलें लगायी गयीं कि नजमा से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. उनकी उम्र 75 साल से अधिक है.

नजमा देश से बाहर थीं और इसलिए बीते पांच जुलाई को इस्तीफा नहीं दे सकीं. इसी तरह 64 वर्षीय सिद्धेश्वर भी दिल्ली से बाहर थे और पांच जुलाई को इस्तीफा नहीं दे सके. प्रधानमंत्री के मंगलवार को विदेश दौरे से लौटने के बाद दोनों ने इस्तीफे सौंप दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें