कोलकाता: नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में इससे जुड़े आइपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद हुसैन (एसएमएच) मिर्जा से बुधवार को पूछताछ होगी. बुधवार को पूछताछ के लिए उन्हें लालबाजार में बुलाया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. नारद स्टिंग मामले की वीडियो में वे क्या कर रहे थे. इस मामले में उनसे पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जायेगा. मौजूदा समय में एसएमएच मिर्जा बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसएसएफ विभाग में कमांडेंट के पद पर पोस्टेड हैं. नारद स्टिंग मामले में पहली बार किसी आइपीएस अधिकारी से पूछताछ होगी.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) व जांच कमेटी के सदस्य विशाल गर्ग ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है. अब पूछताछ के लिए सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा को लालबाजार बुलाया गया है.
पूरे मामले पर उनका बयान लिया जायेगा. पूरे बयान को रिकॉर्ड किया जायेगा. इसके बाद जांच अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे. वहीं इस मामले में लालबाजार से सूत्र बताते हैं कि नारद स्टिंग के वीडियो फुटेज में जिनका भी चेहरा सामने आया है. समय-समय पर उन सभी से पूछताछ होगी. इस बीच अगर नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युल्स जांच में मदद करने व अपना बयान दर्ज कराने कोलकाता नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस भविष्य में सख्ती से निपटेगी.
