पुलिस को देखकर सभी हमलावर युवक वहां से फरार हो गये. जख्मी हालत में मोहम्मद जैद को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसके प्राथमिक बयान के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों व उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. हालांकि घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद हमलावर पुलिस की पकड़ से अब भी फरार हैं. बेनियापुकुर इलाके में इस तरह से खून-खराबे की बढ़ती घटना से लोग काफी आतंकित हैं.
Advertisement
बेनियापुकुर: रिवॉल्वर के बट से किया प्रहार, युवक की हत्या की कोशिश
कोलकाता. बातों ही बातों में शुरू हुए विवाद में विरोधी गुट के युवकों ने एक युवक पर पहले चौपर से हमला किया फिर रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उसकी हत्या की कोशिश की और इलाके से फरार हो गये. घटना बेनियापुकुर इलाके के गोराचांद रोड में रविवार देर रात की है. जख्मी युवक का […]
कोलकाता. बातों ही बातों में शुरू हुए विवाद में विरोधी गुट के युवकों ने एक युवक पर पहले चौपर से हमला किया फिर रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उसकी हत्या की कोशिश की और इलाके से फरार हो गये. घटना बेनियापुकुर इलाके के गोराचांद रोड में रविवार देर रात की है. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद जैद उर्फ जुवैद (30) है. वह उसी इलाके का रहनेवाला है. इस घटना के बाद लहूलुहान हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. वहां उसके सिर पर टांके लगाये गये हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात को गोराचांद रोड में कुछ युवक दो गुटों में बटकर आपस में बातें कर रहे थे. 12.15 बजे के करीब अचानक दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच इनमें से एक युवक अपने पास से चौपर निकाल कर मोहम्मद जैद पर अनगिनत प्रहार किया. तभी दूसरा युवक अपने पास से रिवॉल्वर निकाल कर जैद के सिर पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उसे जान से मारने की कोशिश की. इसी बीच आसपास के लोगों से खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement