पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नरकंकालों को कब्जे में ले लिया. पुलिस वहां से बरामद नरकंकालों को फारेंसिक जांच के लिए भेजा है. इस मामले में तृणमूल की तरफ से आरोप लगाया है कि वाम मोरचा के शासन में 2010-11 के दौरान हिंसा के कई बड़ी वारदातें आरामबाग इलाके में हुई थीं. ये उसी हिंसा में मारे गये लोगों के नरकंकाल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
पश्चिम बंगाल : हुगली में मिले ढेरों नरकंकाल
हुगली. आरामबाग के आरंडी एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके के सातमासा गांव में 100 दिन रोजगार योजना के तहत रविवार को खाल की सफाई के दौरान बड़ी संख्या में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना तत्काल हुगली जिला कृषि व खेत मजदूर समिति के सचिव सोहराब हुसैन ने आरामबाग थाने की दी. पुलिस […]
हुगली. आरामबाग के आरंडी एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके के सातमासा गांव में 100 दिन रोजगार योजना के तहत रविवार को खाल की सफाई के दौरान बड़ी संख्या में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना तत्काल हुगली जिला कृषि व खेत मजदूर समिति के सचिव सोहराब हुसैन ने आरामबाग थाने की दी.
दो साल की बच्ची की हत्या
बालागढ़ थाना इलाके के गुपटी पाड़ा में दो वर्षीय बच्ची का शव रविवार की रात मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस के अनुसार, शव कूड़े के पास मिला था. मृत बच्ची के पिता बासुदेव दास व मां कुल्टी दास ने आरोप लगाया कि उसकी बच्ची की हत्या कर उसका शव कूड़े में फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर ही है. मृत बच्ची का परिवार बालागढ़ के बांधागाछी इलाके का रहनावाला है.
सड़क किनारे मिला नवजात शिशु
आरामबाग थाना के बस स्टैंड के नजदीक एक लावारिस नवजात शिशु के पाये जाने से सनसनी फैल गयी. लोगों का हुजूम नवजात को देखने के लिए उमड़ पड़ा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरामबाग थाने को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और उस शिशु को कब्जे में लेकर आरामबाग महकमा अस्पताल में भरती करवाया. उसका चाइल्ड केयर यूनिट में इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक, शिशु की हालत गंभीर है. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. फिलहाल उसे विशेष कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement