तभी हम प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को भारत सभा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पंजीकृत टैक्सी चालकों व मालिकों को एप सौंपा जायेगा. इस अवसर पर एटक के महासचिव रणजीत गुहा, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेन पांडेय, एआइसीसीटीयू के महासचिव बासुदेव बोस, सचिव दीवाकर भट्टाचार्य, विधायक अशोक डींडा सहित अन्य श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर टैक्सी चालकों को नेशनल इंश्योरेंस की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि हाल में राज्य सरकार ने अपने नियमों में संशोधन कर पीली टैक्सियों में भी एप लगाने के निर्णय की घोषणा की है, ताकि पीली टैक्सियां भी निजी टैक्सियों का मुकाबला कर सकें.
Advertisement
पीली टैक्सियों में एप पंजीकरण का आज अंतिम दिन
कोलकाता. पीली टैक्सियों में एप लगाने के लिए पंजीकरण मंगलवार को समाप्त हो जायेगा. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से शाम आठ बजे तक एटक कार्यालय स्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के कार्यालय में पंजीकरण किया जायेगा. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल […]
कोलकाता. पीली टैक्सियों में एप लगाने के लिए पंजीकरण मंगलवार को समाप्त हो जायेगा. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से शाम आठ बजे तक एटक कार्यालय स्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के कार्यालय में पंजीकरण किया जायेगा. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि एप पंजीकरण को लेकर टैक्सी मालिकों व चालकों में काफी उत्साह है. अभी तक लगभग 450 फार्मों का वितरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि निजी टैक्सियों ओला-उबेर से मुकाबला के लिए पीली टैक्सियों को भी एप लगाना समय की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement