Advertisement
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मशीरुद्दीन ने पूछताछ में स्वीकारा आइएस, जेएमबी के लिए कश्मीर में ली थी ट्रेनिंग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद मुशीरुद्दीन उर्फ मूसा इसलामिक स्टेट और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों के लिए प्रशिक्षण लेने के मकसद से कश्मीर गया था. अधिकारी ने कहा: कश्मीर में उसने प्रशिक्षण लिया. यह बात उसने हमें बतायी है लेकिन उसने […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद मुशीरुद्दीन उर्फ मूसा इसलामिक स्टेट और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों के लिए प्रशिक्षण लेने के मकसद से कश्मीर गया था. अधिकारी ने कहा: कश्मीर में उसने प्रशिक्षण लिया. यह बात उसने हमें बतायी है लेकिन उसने किसी खास स्थान का नाम नहीं बताया.
वह कह रहा है कि कश्मीर में किसी दूरस्थ स्थान पर उसे करीब तीन महीने तक प्रशिक्षण मिला.’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद 25 वर्षीय मुशीरुद्दीन नयी दिल्ली पहुंचा और शहर के कई प्रमुख स्थलों की टोह ली ताकि उन पर आतंकी हमला किया जा सके. एनआइए, आइबी और राज्य सीआइडी की साझा पूछताछ में उसने ये बातें स्वीकारी हैं. गत सोमवार को मुशीरुद्दीन तमिलनाडु से हावड़ा स्टेशन पहुंचा और कोलकाता के एसप्लेनेड इलाके में गया और फिर हावड़ा वापस आया ताकि वह अपने गृह स्थान लाभपुर (बीरभूम) जा सके. पहले से मिली सूचना के आधार पर सीआइडी उस पर नजर रख रही थी और रात के समय बर्दवान जिले में उसे गिरफ्तार किया. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि मूसा के दो अन्य गिरफ्तार साथियों से भी पूछताछ की जा रही है.
आइएस के निर्देश पर रच रहा था साजिश
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, मूसा कश्मीर के साथ ही ओड़िशा, झारखंड, तमिलनाडु, हैदराबाद जा चुका था. बांग्लादेश बॉर्डर इलाके में भी रहा. आतंकी संगठन आइएस के निर्देश पर वह राज्य में मॉड्यूल तैयार कर रहा था. सीआइडी अधिकारी अब मूसा से मिले संदिग्ध एजेंटों की तलाश में जुट गये हैं. दूसरे राज्यों के खुफिया एजेंसियों से संपर्क कर इसकी जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement