कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बारासात के कामदुनी दुष्कर्म कांड के आरोपियों के परिजन बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचे और मुख्यमंत्री सचिवालय में ज्ञापन सौंपा. कामदुनी कांड में गिरफ्तार किये गये आरोपी नूर अली, आमीन अली, रफीक गाजू व भोला नाथ नस्कर के परिजन नवान्न पहुंचे और चारों आरोपियों के निदरेष होने का दावा किया. नूर अली की पत्नी अजमीरा बीबी ने बताया कि उनके पति का इस कांड से कोई लेना-देना नहीं है, उनको इस मामले में फंसाया गया है.
अपनी दयनीय स्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नूर अली ही घर चलाता था और उसकी गिरफ्तारी के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है. अजमीरा बीबी के साथ अन्य तीन आरोपियों के परिजन भी मुख्यमंत्री सचिवालय में अपना ज्ञापन सौंपा और इन आरोपियों को रिहा करने की मांग की. इस ज्ञापन में 960 स्थानीय लोगों का हस्ताक्षर भी है.
जिनलोगों ने चारों की रिहाई के लिए हस्ताक्षर किया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष बारासात के कामदुनी गांव में एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को इलाके के एक तालाब के पास फेंक दिया गया था. इस कांड की वजह से राज्य सरकार की पहले ही काफी किरकिरी हो चुकी है. उधर, इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मुलाकात की है.
पुलिस ने इस मामले में करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अभी जेल हिरासत में हैं और जिला अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है. गौरतलब है कि बुधवार को जब कामदुनी कांड के आरोपियों के परिजनों के नवान्न आने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस तत्पर हो गयी और इन लोगों को मंदिरतल्ला से ही सुरक्षा घेरे में नवान्न तक लाया गया और मुख्यमंत्री सचिवालय में ज्ञापन सौंपने के बाद इनको सुरक्षा घेरे में सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया.