22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 14.5 लाख की ठगी

कोलकाता: चैनल का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक युवक से 14.5 लाख रुपये ठगी के मामले में पूर्व यादवपुर थाने की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जॉली बसु व अनिंदिता घोष बताये गये हैं. दोनों की करीब 40 वर्ष है. खुद को चैनल का मालकिन बता कर दोनों […]

कोलकाता: चैनल का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक युवक से 14.5 लाख रुपये ठगी के मामले में पूर्व यादवपुर थाने की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जॉली बसु व अनिंदिता घोष बताये गये हैं.

दोनों की करीब 40 वर्ष है. खुद को चैनल का मालकिन बता कर दोनों महिलाएं लोगों को चूना लगा कर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेती थी. इसी के जाल में फंस कर एक व्यक्ति ने पूर्व यादवपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को अदालत में पेश करने पर दोनों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि मर्चेट मीडिया द्वारा जारी ए थ्रील नामक चैनल की दोनों कथित तौर पर मालकिन थी. इस चैनल का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दोनों विभिन्न जगहों में विज्ञापन दी थी. इसी सिलसिले में कई लोगों ने इनसे संपर्क भी किया था. कई लोगों से उसने इसके लिए काफी रकम भी वसूले थे. रुपये देने के बावजूद लोगों को चैनल का फ्रेंचाइजी नहीं मिला. जिसके बाद पूर्व यादवपुर थाने में ठगी का शिकार एक व्यक्ति ने दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पाटुली इलाके के बाघाजतिन में एक मकान के चौथे तल्ले में स्थित अरुण बसु के घर से जॉली बसु को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरी शातिर महिला अनिंदिता घोष को भी गिरफ्तार कर लिया.

पल्लव ने बताया कि दोनों महिलाएं ठगी के बाद फ्लैट बदल लेती थी. बाघाजतीन आने के पहले दोनों ने पूर्वलोक अपार्टमेंट के नौवें तल्ले में फ्लैट लेकर वहां कुछ दिनों तक रही थी. इसके बाद विवेकानंद पार्क के अजय नगर में रही थी. इसके बाद ही वह पाटुली इलाके के बाघाजतिन में एक फ्लैट में रह रही थी. इसके पहले मेदिनीपुर में चिटफंड कंपनी खोल कर वहां भी कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर भाग निकली थी. इसके कारण इन दोनों महिलाओं के नाम पर धोखाधड़ी के तीम मामले में पहले से वारंट निकला हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें