Advertisement
बहू को मारने की कोशिश
पति के जुआ खेलने का विरोध पड़ा महंगा 90 फीसदी जल पत्नी की हालत गंभीर आरोपी पति फरार, ससुर हिरासत में हावड़ा. पति के जुआ खेलने का प्रतिवाद करना एक विवाहिता को महंगा पड़ा. आरोप है कि पति व ससुर ने उसे जला कर मार डालने की कोशिश की. पीड़िता लगभग 90 फीसदी जल चुकी […]
पति के जुआ खेलने का विरोध पड़ा महंगा
90 फीसदी जल पत्नी की हालत गंभीर
आरोपी पति फरार, ससुर हिरासत में
हावड़ा. पति के जुआ खेलने का प्रतिवाद करना एक विवाहिता को महंगा पड़ा. आरोप है कि पति व ससुर ने उसे जला कर मार डालने की कोशिश की. पीड़िता लगभग 90 फीसदी जल चुकी है.
उसे कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत जेएन मुखर्जी रोड की है. मायकेवालों ने आरोपी पति नितेश जायसवाल व ससुर जयप्रकाश जायसवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने ससुर को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी पति घटना के बाद फरार है.
कोलकाता के पोस्ता की रहनेवाली मीना जायसवाल की शादी नितेश से चार दिसंबर, 2011 में हुई थी. शादी के बाद ही दंपती के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. मीना के बड़े भाई राकेश जायसवाल ने बताया कि नितेश को जुआ खेलने की लत है. बहन को यह मंजूर नहीं था.
जुआ खेलने में नितेश ने एक-एक कर मीना के सारे गहने बेच डाले. इसी बीच मीना मां बनी. उसने बेटे को जन्म दिया, लेकिन नितेश अपनी आदतों से बाज नहीं आया. स्थिति इस कदर हो गयी कि फीस नहीं जमा देने की वजह से बेटे अरव का नाम स्कूल से काट दिया गया.
बावजूद इसके नितेश ने अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं किया. शनिवार तड़के तीन बजे जुआ खेलने को लेकर दंपती के बीच फिर से विवाद हुआ. आरोप है कि नितेश व उसके पिता ने मीना के शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी. चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग पहुंचे. उसे टीएल जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया.
खबर मायकेवालों को दी गयी. बुरी तरह से जल चुकी मीना को मायकेवालों ने कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. राकेश ने बताया कि इस घटना के पहले भी मीना ने पति नितेश के खिलाफ मालीपांचघड़ा व जोड़ासांकू थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस की तरफ से चेतावनी भी दी गयी थी, लेकिन नितेेश नहीं माना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement