28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप्र फाउंडेशन के नये पदाधिकारियों की घोषणा

कोलकाता: विप्र फाउंडेशन की पश्चिम बंगाल ईकाई के नये पदाधिकारियों की हैदराबाद में संपन्न राष्ट्रीय परिषद की बैठक में घोषणा की गयी. राजकुमार शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष तथा दिलीप सिखवाल को महामंत्री मनोनीत किया गया. बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिला स्तर पर कैरियर काउंसिलिंग केंद्रों की स्थापना करने का तय हुआ, जिसका […]

कोलकाता: विप्र फाउंडेशन की पश्चिम बंगाल ईकाई के नये पदाधिकारियों की हैदराबाद में संपन्न राष्ट्रीय परिषद की बैठक में घोषणा की गयी. राजकुमार शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष तथा दिलीप सिखवाल को महामंत्री मनोनीत किया गया. बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिला स्तर पर कैरियर काउंसिलिंग केंद्रों की स्थापना करने का तय हुआ, जिसका शुभारंभ राजस्थान के चूरू से तथा रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हरियाणा के कुरुक्षेत्र से करने का निश्चय हुआ. कोलकाता में अतिथि गृह, कौशल विकास एवं कोचिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी. इस वर्ष के अंत तक उच्च शिक्षार्थ ब्याज रहित ऋण योजना से लाभार्थी छात्रों की संख्या 200 तक पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया.

इस मौके पर विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के गठन का निर्णय हुआ. राष्ट्रीय पदाधिकारियों में कोलकाता के बनवारीलाल सोती को पुनः सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भरतराम तिवाड़ी को सचिव एवं गंगाप्रसाद व्यास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

दुर्गा व्यास को महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री, अमित शर्मा को युवा शाखा का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सज्जन शर्मा को सोशल मीडिया का राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मनोनित किया गया तथा कुलदीप राजपुरोहित को गोसंवर्धन योजना का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

इससे पूर्व रवींद्र भारती ऑडिटोरियम में हुए भारी समावेश में ब्राह्मण समाज को देश के वंदनीय समाज की संज्ञा देते हुए केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने विफा की स्कॉलर्स योजना को खूब सराहा. राजस्थान के मंत्री अरुण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण वोहरा, सांसद सीपी जोशी, पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी, विधायकद्वय सत्यनारायण शर्मा, शंकरलाल शर्मा, हरियाणा के सेवानिवृत्त पुलिस प्रमुख श्रीनिवास वशिष्ठ, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा सहित देशभर के लगभग सौ प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. कोलकाता से उपरोक्त प्रतिनिधियों के अलावा पार्षद विजय ओझा, सुरेश कौशिक, सुधीर व्यास, रमेश शर्मा, तोलाराम तांवनिया ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. संगठन की गतिविधियों में हो रहे विस्तार को ध्यान में रखते हुए संस्था के सूत्रधार सुशील ओझा को विफा परिवार के मुख्य समन्वयक का दायित्व सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें