गिरफ्तार आरोपी को सोमवार सुबह अदालत में पेश करने पर उसे आठ जुलाई तक जेल हिरासत में भेजने का अदालत ने निर्देश दिया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि लालबाजार में फोन आने के बाद नवान्न भवन में काफी देर तक सभी तल्ले में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां कुछ भी संदिग्ध वस्तू नहीं मिलने के पर पुलिस को इस बात का एहसास हो गया कि किसी ने पुलिस को परेशान करने के लिए इस तरह की हरकत की है. इसके बाद फोन करने वाले के फोनकॉल की तलाशी शुरु हुई. पूरी जानकारी हाथ लगने के बाद कालीघाट इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
नवान्न में बम की खबर देकर आतंक फैलानेवाला कालीघाट से गिरफ्तार
कोलकाता. रविवार रात नौ बजे लालबाजार कंट्रोल रूम में फोन कर राज्य सचिवालय नवान्न भवन में बम होने की खबर देकर लोगों में आतंक फैलाने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिरुद्ध घोष (52) है. वह दक्षिण कोलकाता के कालीघाट रोड का रहने वाला है. जिस फोन से […]
कोलकाता. रविवार रात नौ बजे लालबाजार कंट्रोल रूम में फोन कर राज्य सचिवालय नवान्न भवन में बम होने की खबर देकर लोगों में आतंक फैलाने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिरुद्ध घोष (52) है. वह दक्षिण कोलकाता के कालीघाट रोड का रहने वाला है. जिस फोन से उसने रविवार रात को लालबाजार में फोन किया था, उसे भी पुलिस ने अनिरूद्ध के पास से जब्त कर लिया है.
इधर प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि वह व्यक्ति साइक्राइटिक का मरीज है. इसके कारण काफी दिनों से मानसिक तौर पर बीमार है. इसके कारण इस तरह की हरकत उसने की. जिससे ड्यूटी के दौरान पुलिस को काफी हैरान परेशान होना पड़ा. अदालत में पेश करने पर उसे आठ जुलाई तक जेल हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement