तटीय आेड़िशा व गांगेय पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से शनिवार रात से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश शुरू हुई है. कहीं हल्की, तो कहीं मूसलधार बारिश हो रही है. उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में भी बारिश हो रही है.
Advertisement
महानगर सहित कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
कोलकाता: बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह से ही राज्य भर में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाके में निम्न दबाव के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि अगले […]
कोलकाता: बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह से ही राज्य भर में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाके में निम्न दबाव के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक यही स्थित बनी रहेगी आैर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मुर्शिदाबाद, वीरभूम, नदिया व बर्दवान जिले में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की आशंका है. मौसम के इस रुख को देखते हुए मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी गयी है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement