28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरकलह दूर करने की कवायद

मुख्यमंत्री ने की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सांसदों के साथ बैठक मुख्यमंत्री की दो टूक हार हाल में खत्म होगा आपसी विवाद, जो नहीं कर पायें, उनके लिए पार्टी में जगह नहीं राज्य में कहीं भी वसूली बरदाश्त नहीं कोलकाता : एक बार फिर सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस अब पार्टी के […]

मुख्यमंत्री ने की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सांसदों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री की दो टूक
हार हाल में खत्म होगा आपसी विवाद, जो नहीं कर पायें, उनके लिए पार्टी में जगह नहीं
राज्य में कहीं भी वसूली बरदाश्त नहीं
कोलकाता : एक बार फिर सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस अब पार्टी के अंतरकलह को दूर करने में जुट गयी है, ताकि विरोधी पार्टियां उन पर अंगुली ना उठा सकें. पार्टी के विभिन्न नेताओं के आपसी विवाद का असर पार्टी पर पड़ रहा है और कई जगहों पर पार्टी के नेता व समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताओं को आपसी विवादों को खत्म करने का निर्देश दिया है.
शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सांसदों के साथ बैठक की. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान साफ कर दिया है कि आपसी विवाद को दूर करना होगा और जो लोग इसे दूर नहीं कर पा रहे, उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.
उन्होंने मंत्री पूर्णेंदु बसु, विधायक साब्यसाची दत्त, सुजीत बसु और सांसद काकली घोष दस्तिदार को अपने आपसी विवाद का जल्द से जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सिंडिकेट राज को लेकर काकली घोष दस्तिदार, सुजीत बोस व साब्यसाची दत्ता को भी सतर्क किया. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट राज पर अंकुश लगाना होगा, नहीं तो पार्टी द्वारा इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. राज्य में कहीं भी वसूली की घटना को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
क्योंकि पार्टी इस प्रकार की घटनाओं का समर्थन नहीं करती है और जो वसूली कर रहे हैं, उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यशाला के दौरान कहा था कि प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद सांगठनिक शक्ति को और बढ़ाने के लिए आपस में बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार, शनिवार को इसकी प्रथम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को सांगठनिक शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया.
जिलों को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के संबंध में सभी जिलों को रिपोर्ट सौंपने को कहा था. अभी तक मात्र 10-12 जिलों ने ही रिपोर्ट सौंपी है. बाकी जिलों ने अब तक विधानसभा सीटों के अनुसार, समीक्षा रिपोर्ट पेश नहीं की है. शनिवार को कालीघाट में अपने आवास पर बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी जिला नेतृत्वों को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
जिलों द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद ही नेतृत्व में परिवर्तन के संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी नेताओं को स्पष्ट कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस की मात्र एक ट्रेड यूनियन होगी. आइएनटीटीयूसी काे छोड़ कर पार्टी का कोई और यूनियन नहीं होगा. इसलिए बाकी यूनियनों को जल्द से जल्द बंद करना होगा.
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों ने पार्टी के साथ दगा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पार्टी से बढ़ कर कोई नहीं है और जिसने पार्टी से बेवफाई की है, उसको सजा जरूर मिलेगी. शनिवार को ऐसी ही घोषणा तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की.
शनिवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आपसी गुटबाजी की वजह से हारी है. पार्टी के कई नेताओं ने विरोधी पार्टी के लिए कार्य किया है. इसलिए जिन लोगों ने भी ऐसा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मालदा में मिली हार के संबंध में उन्होंने कहा कि मालदा में तृणमूल कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, क्योंकि यहां के स्थानीय नेताओं की जमींदारी व सामंतवाद की मानसिकता से पार्टी को नुकसान हुआ है.
इसके साथ ही दक्षिण दिनाजपुर की चार सीटों पर हार के लिए भी उन्होंने आपसी विवाद को ही कारण बताया. उन्होंने शनिवार को दक्षिण दिनाजपुर के कुमारग्राम के ब्लॉक अध्यक्ष को हटा दिया और उनकी जगह पर महमूदा बेगल को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया. गौरतलब है कि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पर विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधी पार्टी के लिए कार्य करने का आरोप था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें