कार्यक्रम के लिए परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार समेत अन्य को अामंत्रित किया जायेगा.
मौके पर विभिन्न ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. पीली टैक्सी में ऐप्स लगने से ये आधुनिकता एवं बाजार की प्रतियोगिता का मुकाबला कर पायेंगी. प्रत्येक दिन शाम चार बजे से सात बजे तक ऐप्स के लिए पंजीकरण होगा. 14 जुलाई को नेशनल इंश्यूरेंस कंपनी द्वारा टैक्सी चालकों का नि:शुल्क बीमा कराया जायेगा. 500 टैक्सी चालकों का बीमा करने का लक्ष्य है. साथ ही उक्त दिन चालकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण भी होगा.