27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवालों से बदसलूकी दो युवक गिरफ्तार

कोलकाता. मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट में शराब के नशे में पुलिसवालों के साथ बदसलूकी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम चरनजीत सिंह (25) और संजय दत्ता (26) बताये गये हैं. घटना इंडियन म्यूजियम के पास की सोमवार देर रात की है. पुलिस के मुताबिक इंडियन म्युजियम […]

कोलकाता. मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट में शराब के नशे में पुलिसवालों के साथ बदसलूकी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम चरनजीत सिंह (25) और संजय दत्ता (26) बताये गये हैं. घटना इंडियन म्यूजियम के पास की सोमवार देर रात की है.

पुलिस के मुताबिक इंडियन म्युजियम के पास दो महिला समेत चार लोग शराब के नशे में खुलेआम सड़क पर लोगों को गालियां दे रहे थे. तभी उनमें से एक युवक ने इंडियन म्युजियम के पास सड़क पर खुलेआम शौच करना शुरू कर दिया. इसे देख कर एक होमगार्ड ने उसे रोका तो वे भड़क गये और पुलिसवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इस पर विवाद बढ़ गया और दोनों युवकों ने मारपीट में पुलिस वालों के कॉलर फाड़ दिये. खबर पाकर न्यू मार्केट थाने की पुलिस के अलावा महिला फोर्स भी वहां पहुंची और सभी आरोपियों को थाने ले आयी. वहां दोनों महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि दोनों युवकों को पुलिस वालों के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके में अशांति व्याप्त थी. बाद में स्थिति सामान्य कर ली गयी. मध्य कोलकाता में ड्यूटी के दौरान अपना काम करने पर पुलिसवालों के साथ इस तरह से बदसलूकी व मारपीट की घटना के कारण अन्य पुलिस कर्मियों में रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें