कोलकाता. सड़क पर पार्क करने के कुछ ही समय के अंदर मैदा लदा 10 चक्के का एक ट्रक गायब हो गया. यह घटना वेस्टपोर्ट इलाके के हाइड रोड पर रविवार देर रात घटी. ट्रक के मालिक अखिलेश कुमार (42) ने इसकी शिकायत वेस्टपोर्ट थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने कहा है कि वेस्टपोर्ट इलाके के हाइड रोड पर रविवार रात मैदा से लदा ट्रक पार्किंग में खड़ा था. कुछ देर बाद उसके चालक सतीश पाठक ने उन्हें लोडेड ट्रक के गायब हो जाने की सूचना दी. 10 चक्के के ट्रक में 958 बोरा मैदा लदा था. रात लगभग 11.45 बजे रात का भोजन खत्म कर चालक लौटा, तो देखा ट्रक पार्किंग स्थल से लापता था. सूचना पाकर ट्रक के मालिक कागजात लेकर वेस्टपोर्ट थाना पहुंचे. शिकायत दर्ज करने के पहले पुलिस ने चालक सतीश पाठक से काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि लुटेरों के गैंग को यहां लोडेड ट्रक के पार्क होने की जानकारी इलाके के किसी युवक ने दी होगी. इसके बाद मौके की तलाश में वहां मौजूद बदमाशों ने ट्रक को सामान के साथ गायब कर दिया. ट्रक पर लदे सामान की कीमत छह लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. पोर्ट इलाके में इस तरह से कंटेनर व ट्रक चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस के लिए एक बड़ी चिंता खड़ी कर दी है.