Advertisement
विस अध्यक्ष ने विधायक से मोबाइल जमा करने को कहा
कोलकाता : विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस विधायक अब्दुल खालिक मोल्ला को राज्य के बजट पर चर्चा के दौरान अपना मोबाइल उनके पास जमा कराने को कहा. बजट पर जब तृणमूल कांग्रेस विधायक पुलिन बिहारी रॉय ने बोलना शुरू किया, उसी समय उनके बगल में बैठे अब्दुल खालिक मोल्ला का […]
कोलकाता : विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस विधायक अब्दुल खालिक मोल्ला को राज्य के बजट पर चर्चा के दौरान अपना मोबाइल उनके पास जमा कराने को कहा. बजट पर जब तृणमूल कांग्रेस विधायक पुलिन बिहारी रॉय ने बोलना शुरू किया, उसी समय उनके बगल में बैठे अब्दुल खालिक मोल्ला का मोबाइल फोन बजने लगा. श्री बनर्जी ने अब्दुल खालिक मोल्ला से कहा कि वह अपना मोबाइल जमा करायें अन्यथा वह मार्शल को मोबाइल जब्त करने के लिए कहेंगे. इसके बाद अब्दुल खालिक मोल्ला विधानसभा अध्यक्ष के पास गये और अपना मोबाइल उन्हें दे दिया.
बाद में जब वह विधानसभा से जाने लगे, तो उनका मोबाइल उन्हें लौटा दिया गया. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर आरएसपी सदस्य विश्वनाथ चौधरी ने सदन में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों की कम उपस्थिति की ओर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया और चर्चा के विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए उसे उस समय के लिए रोक देने का आग्रह किया. हालांकि श्री बनर्जी ने चर्चा जारी रखने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement