प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने इन खातों से 60 लाख रुपये जब्त किये हैं. इडी सूत्रों के मुताबिक, सारधा मामले की जांच के दौरान कोलकाता व मुंबई के अलावा देश के विभिन्न शहरों में शुभप्रसन्ना व उनकी बेटी के 40 बैंक अकाउंट सील किये गये थे.
इन खातों से तकरीबन 60 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. पेंटर के नाम की कुछ प्रॉपर्टी भी जब्त की गयी थी. उसे भी नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी.