22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमगढ़ के विधायक बृजलाल सोनकर का खटीक महासभा ने किया अभिनंदन

कोलकाता. आजमगढ़ के विधायक बृजलाल सोनकर का कोलकाता आगमन पर पश्चिम बंगाल खटीक महासभा ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. मंगलवार को महासभा कार्यालय पहुंचे विधायक का समाज के विशिष्टजनों ने स्वागत किया. भोला प्रसाद सोनकर, कोषाध्यक्ष सोहनलाल चौधरी, उपाध्यक्ष द्वय छविलाल सोनकर व हजारी लाल सोनकर, राजकुमार सोनकर, किशन सोनकर, ललन प्रसाद सोनकर, दिलीप […]

कोलकाता. आजमगढ़ के विधायक बृजलाल सोनकर का कोलकाता आगमन पर पश्चिम बंगाल खटीक महासभा ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. मंगलवार को महासभा कार्यालय पहुंचे विधायक का समाज के विशिष्टजनों ने स्वागत किया.

भोला प्रसाद सोनकर, कोषाध्यक्ष सोहनलाल चौधरी, उपाध्यक्ष द्वय छविलाल सोनकर व हजारी लाल सोनकर, राजकुमार सोनकर, किशन सोनकर, ललन प्रसाद सोनकर, दिलीप कुमार सोनकर, दीपक सोनकर, पलटू सोनकर, शिवकुमार सोनकर, कार्तिक प्रसाद सोनकर, श्रीकांत सोनकर, विनोद सोनकर, बबलू सोनकर, रवि सोनकर आदि ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और मोतियों की माला पहना कर श्री सोनकर का स्वागत किया. समाज की आत्मीयता पाकर अविभूत हुए विधायक बृजलाल सोनकर ने कहा : मुझे खटीक होने पर गर्व है, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं आपके परिवार का हू‍ं. प्रसन्नता की बात है कि महासभा क्षेत्रीय संगठन के रूप में सामाजिक एकजुटता के प्रयास के साथ बेहतरीन कार्य कर रही है. संगठन व समाज की उन्नति का दायित्व समाज के हर एक व्यक्ति का है. जिस समाज में एकजुटता है उसी समाज की अन्य समाज में कद्र है और वही समाज प्रगति की दिशा में अग्रसर है.

श्री सोनकर ने कहा कि समाज के युवा, समाज हित में काम करें और समाज के बुजुर्ग उन्हें प्रोत्साहित करें. समाज की उन्नति के लिए जरबरी है कि हम एक होकर आगे बढ़ें. शिक्षा के प्रति जागरूक रहे. बच्चों को पढ़ाये, आगे बढ़ाये, क्योंकि उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.
श्री सोनकर ने कहा कि महासभा के हर कदम में वह उनके साथ है और समाज की उन्नति के लिए वह पूरा सहयोग करेंगे. श्री सोनकर ने कहा कि 12 दिसंबर को कानपुर में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में सभी सादर आमंत्रित है. महासभा के महामंत्री सागर प्रसाद माली ने सफल आयोजन के लिए महासभा के पदाधिकारियों सहित भोला प्रसाद सोनकर व अन्य सदस्यों की भूमिका की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें