22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में रिवॉल्वर दिखा 8 लाख लूटे

कोलकाता: बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब डकैतों का एक गिरोह खाद्य तेल व्यापारी के दफ्तर से रिवॉल्वर दिखाकर आठ लाख रुपये की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गया. सूचना पाकर डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार और जोड़ाबागान थाने के प्रभारी सुकुमार घोष मौके पर पहुंचे. लालबाजार से […]

कोलकाता: बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब डकैतों का एक गिरोह खाद्य तेल व्यापारी के दफ्तर से रिवॉल्वर दिखाकर आठ लाख रुपये की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गया. सूचना पाकर डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार और जोड़ाबागान थाने के प्रभारी सुकुमार घोष मौके पर पहुंचे. लालबाजार से भी पुलिस टीम पहुंची और आसपास के दुकानदारों व कर्मचारियों से पूछताछ की. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पीड़ित व्यापारी प्रकाश अग्रवाल ने जोड़ाबागान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

व्यापारी ने शिकायत में क्या कहा है: अपनी शिकायत में प्रकाश अग्रवाल बताया कि वह खाद्य तेल के कारोबार से जुड़े हैं. स्ट्रैंड रोड पर एक तीन मंजिले मकान के पहले तल्ले पर उनकी शंभु ट्रेडर्स नाम की कंपनी का दफ्तर है. सोमवार शाम 4 से 4.30 बजे के बीच उनके दफ्तर में तीन बदमाश आ धमके. उनमें से एक के पास रिवॉल्वर था. सभी ने मुंह पर गमछा बंधा रखा था. बदमाशों ने दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों को एक तरफ कर दिया. इसी बीच, एक बदमाश ने उनके कैशियर को कैश बॉक्स से सारे रुपये निकाल कर उसके हवाले कर देने को कहा. कैश बॉक्स से तकरीबन छह लाख रुपये निकाल कर एक बदमाश ने अपने बैग में भर लिये. इसके बाद दूसरे बदमाश ने उनके (व्यापारी) गले से सोने की चेन, अंगूठी व घड़ी छीन ली. मदद के लिए वह किसी को फोन न कर सके. बदमाशों टेबल पर रखे मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया. इसके बाद रुपये, जेवरात व घड़ी लेकर लुटेरे फरार हो गये. बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारी दफ्तर से बाहर निकले और शोर मचाया. तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

क्या कहती है पुलिस: संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने कहा कि बड़ाबाजार में इससे पहले भी लूट की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. देखा गया है कि कोई भीतरी शख्स ही घटना में शामिल रहता है. लिहाजा शिकायत दर्ज कर जांच अधिकारी दफ्तर के कर्मचारियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. घटनास्थल, वहां अन्य दफ्तरों के बाहर व इलाके में सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें