कोलकाता : 92 विधायकों के लिए विधानसभा परिसर स्थित नौशाद अली कक्ष में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत राय, पूर्व मंत्री प्रबोध चंद्र समेत वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की रीति-नीति समझायी. सौगत राय ने कहा कि विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल होता है.
इस सत्र में विधायक सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब मंत्री देते हैं. विस में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या केंद्रीय नीति से संबंधित सवाल नहीं पूछे जाते. विधायकों की नोटिस पर मंत्री द्वारा जवाब देने का भी प्रावधान है.
सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बजट के विभिन्न प्रावधान पर चर्चा की. कहा कि बजट में राज्य के विकास को लेकर कई तरह की योजनाएं होती है. योजना के अनुसार खर्च होते हैं और उसका पूरा ब्योरा भी रहता है. पिछले सत्र के दौरान विधानसभा चुनाव होने की वजह से लेखानुदान पेश किया गया था. इस सत्र में पूर्ण बजट पेश किया जायेगा. बजट में राजस्व से संबंधित जानकारियां भी होती हैं. केंद्र सरकार द्वारा दिये गये अनुदान का भी जिक्र होता है. पूर्व मंत्री प्रबोध चंद्र सिन्हा ने यह बताया कि विधेयक कितने प्रकार के होते हैं और इन्हें पेश किये जाने के समय विधायकों और सत्तारूढ़ दल की क्या भूमिका होती है. अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा में विधायकों की उपस्थिति पर जोर दिया. कहा कि कार्यवाही के दौरान विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहना चाहिए. अपने इलाके की समस्या बतानी चाहिए. लेकिन देखा जाता है कि पांच दिन में सिर्फ एक दिन विधायक उपस्थित रहते हैं और आवंटित सुविधाएं ले लेते हैं. ऐसा ना करें. अधिवेशन के दौरान विधायक मौजूद रहें. विधानसभा के सचिव समेत अन्य ने भी अपना विचार रखा.
अशोक घोष सहित 10 को विधानसभा में श्रद्धांजलि
फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व राज्य सचिव व दिवंगत नेता अशोक घोष सहित 10 दिवंगत लोगों को विधानसभा में सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी. इनमें लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी संगमा, पूर्व विद्यालय शिक्षा मंत्री कांति विश्वास, देवव्रत बंद्योपाध्याय, प्रद्युत कुमार महंती, तमलिका पांडा सेठ व मनोहर आइच शामिल हैं. विधानसभा में विधायकों ने इनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना के लिए दो मिनट का मौन रखा. उसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.