पुलिस ने न्यू मार्केट थाने में मैथ्यू सैमुअल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) का गठन कर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, इस टीम में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार खुद शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर के अलावा इस टीम में संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग, डीसी डीडी (2) नीलू शेरपा चक्रवर्ती और कुछ सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. इस सिलसिले में जल्द पूछताछ शुरू हो सकती है.
Advertisement
नारद न्यूज के सीइओ के खिलाफ एफआइआर
कोलकाता: वेब पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल के खिलाफ कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी ने मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उनका आरोप है कि चुनाव से पहले उनके पति (मेयर) के खिलाफ साजिश रची गयी. उन्हें (मेयर) बदनाम करने […]
कोलकाता: वेब पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल के खिलाफ कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी ने मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उनका आरोप है कि चुनाव से पहले उनके पति (मेयर) के खिलाफ साजिश रची गयी. उन्हें (मेयर) बदनाम करने की कोशिश की गयी. इस साजिश के कारण उनके पति के आत्म सम्मान को काफी ठेस पहुंचा है. इसके कारण उनका कोलकाता पुलिस से आग्रह है कि एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करे.
अदालत में मामला है पहले से विचाराधीन कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा : मैथ्यू
दूसरी तरफ इस संबंध में मैथ्यू सैमुअल ने कहा: नारद स्टिंग ऑपरेशन को लेकर पहले से अदालत में एक मामला विचाराधीन है. पहले ही सभी सबूत अदालत के हवाले किये जा चुके हैं. मामला हाइकोर्ट में है. अदालत का जो निर्देश होगा, उसका पालन करूंगा. गौरतलब है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन में राज्य के कई बड़े नेता व मंत्री कैमरे पर पैसे लेते दिखे थे. इसमें कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी का नाम भी सामने आया था. इसी सिलसिले में हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच का निर्देश दिया है. पुलिस टीम रविवार को दर्ज शिकायत की भी जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement