हालांकि तृणमूल ने जीएसटी बिल के मुद्दे पर केंद्र को अपना समर्थन दे दिया है, पर तृणमूल के करीबी सूत्रों का कहना है कि जीएसटी को छोड़ कर अन्य मुद्दों पर तृणमूल केंद्र का विरोध जारी रखेगी. विधासनभा चुनाव में जबरदस्त जीत आैर त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में तृणमूल का कद बढ़ा है.
माना जा रहा है कि त्रिपुरा में हुए इस बदलाव के बाद ममता बनर्जी के इस दिल्ली सफर के दौरान तीसरे माेरचे के बारे में चर्चा हो सकती है, क्योंकि जीएसटी को समर्थन देने के बावजूद भाजपा आैर तृणमूल के बीच मतभेद में कमी नहीं आयी है. इस स्थिति में गैर भाजपा-गैर कांग्रेस राजनीति के पक्षधर राजनीतिक दल एक नया फ्रंट तैयार करने के मुद्दे पर ममता बनर्जी के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं.