छात्र प्रशासनिक क्षेत्र से दूर भाग रहे हैं. उनमें प्रशासनिक और सेना की नौकरी के प्रति रुझान कम हुआ है. वे मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस के क्षेत्र में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. इन दिनों कई करियर फेयर लगाये जा रहे हैं, लेकिन यह शुद्ध दुकानदारी है. ऐसे कई कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान हैं जो करियर फेयर की आड़ में अपने फायदे के लिए छात्रों से लुभावने वादे करते हैं. इस परिस्थिति में छात्रों का सटीक मार्गदर्शन करना जरूरी है. राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि आमतौर पर देखा जाता है कि कई छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिल पाती. ऐसे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है. युवा वर्ग को सही राह दिखाने में विप्र फाउंडेशन की मेहनत भविष्य में रंग लायेगी.
Advertisement
प्रशासनिक व सेना की नौकरी के प्रति छात्रों में घटा रुझान
कोलकाता. विप्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को आइसीसीआर में करियर फेयर एंड सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर प्रो डॉ गौरव वल्लभ राजेंद्र खंडेलवाल, सुशील ओझा, बनवारी लाल सोदी, इंडियन आर्मी के कर्नल प्रियदर्शी अमित, फाउंडेशन के संयोजक अमित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे. सुशील ओझा ने कहा कि सात वर्ष से विप्र […]
कोलकाता. विप्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को आइसीसीआर में करियर फेयर एंड सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर प्रो डॉ गौरव वल्लभ राजेंद्र खंडेलवाल, सुशील ओझा, बनवारी लाल सोदी, इंडियन आर्मी के कर्नल प्रियदर्शी अमित, फाउंडेशन के संयोजक अमित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
सुशील ओझा ने कहा कि सात वर्ष से विप्र फाउंडेशन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहा है. प्रयास है कि देश के प्रत्येक जिला में फाउंडेशन का एक काउंसिलिंग सेंटर खोला जाये, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें. अमित शर्मा ने कहा कि कोलकाता का शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी खास पहचान रही है. लेकिन कुछ वर्ष से यहां शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement