ये बातें शुक्रवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का भाषण दिशाहीन था. राज्य की वर्तमान स्थिति क्या है, राज्य सरकार की कितनी आमदनी है, इस पर कितना कर्ज और अगले पांच वर्षों में वह क्या-क्या करेगी, इसकी कोई रूपरेखा पेश नहीं की गयी.
Advertisement
चुनाव जीतने से दोष खत्म नहीं होते : मन्नान
कोलकाता. चुनाव जीतने का मतलब यह नहीं है कि आप निर्दोष साबित हो गये हैं. चुनाव जीतने से दोष खत्म नहीं होते हैं. इसी प्रकार, विभिन्न चिटफंड कंपनियों में घोटाला व स्टिंग ऑपरेशन में जिन लोगों का नाम सामने आया था, उनके चुनाव में जीतने से उनका दोष खत्म नहीं होता. राज्य सरकार ने पिछले […]
कोलकाता. चुनाव जीतने का मतलब यह नहीं है कि आप निर्दोष साबित हो गये हैं. चुनाव जीतने से दोष खत्म नहीं होते हैं. इसी प्रकार, विभिन्न चिटफंड कंपनियों में घोटाला व स्टिंग ऑपरेशन में जिन लोगों का नाम सामने आया था, उनके चुनाव में जीतने से उनका दोष खत्म नहीं होता. राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ना कुछ किया है और ना ही उसके पास भविष्य की कोई योजना है इसलिए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के भाषण में राज्य की जनता के लिए कुछ नहीं था.
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक मानस भुईंया ने कहा कि बंगाल में पिछले पांच वर्षों में कुछ बढ़ा है तो वह है आपराधिक घटनाएं. हर स्तर पर आपराधिक घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. वर्ष 2001-2010 के बीच यहां 16861 हत्याएं हुई थीं, जबकि तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रथम चार वर्षों में (2011-2014) के बीच 8742 हत्याएं हुईं, वहीं महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की संख्या भी बढ़ कर लगभग 39000 हो गयी है, जो कि पूरे राज्य में सबसे अधिक है. राज्यपाल के भाषण में किसी योजना की जानकारी नहीं होना, एक प्रकार से डरानेवाला है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के भाषण पर होनेवाली बहस में कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाया जायेगा.
मन्नान को विपक्षी दल के नेता की मान्यता
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान को विपक्ष दल के नेता की मान्यता दे दी गयी. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा में बातया कि कांग्रेस विधानसभा में विरोधी दल में सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस विधायकों ने अब्दुल मन्नान को विधायक दल का नेता चुना है. विधानसभा में श्री मन्नान को विपक्षी दल के नेता के रूप मेें मान्यता दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement