पहले जनता दरबार के दौरान मंत्री शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के पासवर्ती गांवों से आये करीब 40 लोगों से मिले. उनकी समस्याओं की जानकारी ली. जनता दरबार समाप्त होने के बाद परिवहन मंत्री ने नंदीग्राम बीडीओ आॅफिस में एक जरूरी बैठक की.
बैठक में जिलाशासक रेशमी कमल, जिला परिषद की अध्यक्ष मधुरिमा मंडल, जिला परिषद की उपाध्यक्ष शेख सूफियान, हल्दिया विकास परिषद के उज्जवल विश्वास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में नंदीग्राम के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गयी. बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकार ने जनता दरबार लगाने का इसलिए फैसला लिया, क्योंकि इलाके के लोग समस्याओं को लेकर उनसे सीधी बात कर सकें. नंदीग्राम के लोगों को समस्याओं के निबटारे के लिए कांथी, तमलुक व महानगर न जाना पड़े इसके लिए जल्द यहां विधायक कार्यालय भी खोला जायेगा. नंदीग्राम में खोले जाने वाले विधायक कार्यालय के जरिये विधायक से संबंधित सभी कार्यों की सेवा उन्हें मिलेगी. नंदीग्राम में जमीन आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले व इलाके के विधायक शुभेंदु अधिकारी के जनता दरबार को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था.