कोलकाता. राज्य में पहली बार मदर एंड चाइल्ड हब का निर्माण किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार दोनों के संयुक्त प्रयास से कोलकाता मेडिकल कॉलेज में इस हब का निर्माण किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, मल्टी सुपर स्पेशियलिटी स्तर पर इस चाइल्ड हब का निर्माण किया जायेगा.
10 मंजिला इस हब में सभी प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण व आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. एक भवन के अंदर ही सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है. इस भवन के प्रथम तल्ले पर कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरोसर्जरी सहित अन्य विभाग होंगे.
वहीं, आठवें तल्ले पर होगा मदर एंड चाइल्ड हब. जहां एक दिन के नवजात से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के शिशुओं के लिए विशेष क्रिटिकल केयर यूनिट भी उपलब्ध होगी. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष शिखा बनर्जी ने बताया कि मदर एंड चाइल्ड हब में उन्नत चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक टास्क फोर्स का गठन जायेगा, जिसमें प्रसूता व गायनोकोलॉजी विभाग के चिकित्साें को शामिल किया जायेगा. चित्तरंजन सेवासदन अस्पताल में शिशु के लिए विशेष सुविधा है, लेकिन उसके बावजूद मेडिकल कॉलेज में भी लोग अपने बच्चों का इलाज कराने पहुंचते हैं. इसलिए यहां शिशुओं का इलाज काफी अधिक होता है.