23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने पहली नजर में दिल दे दिया एयर होस्टेज को

कोलकाता/आसनसोल. आसनसोल के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो आगामी नौ अगस्त को दूसरी शादी करेंगे. पहली पत्नी के साथ उनका तलाक हो चुका है. उनकी नयी दुल्हन रचना शर्मा कोलकाता की ही है. उनकी मातृभाषा पंजाबी है तथा जेट एयरवेज में एयर होस्टेज हैं. शादी समारोह संभवत: नयी दिल्ली में होगा. […]

कोलकाता/आसनसोल. आसनसोल के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो आगामी नौ अगस्त को दूसरी शादी करेंगे. पहली पत्नी के साथ उनका तलाक हो चुका है. उनकी नयी दुल्हन रचना शर्मा कोलकाता की ही है. उनकी मातृभाषा पंजाबी है तथा जेट एयरवेज में एयर होस्टेज हैं. शादी समारोह संभवत: नयी दिल्ली में होगा. श्री सुप्रियो अपनी शादी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित करेंगे. तोहफे के रूप में वे उनसे आसनसोल जिला मांगना चाहते हैं.
एक स्थापित मीडिया हाउस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो में उनके भाग्य का फैसला आकाश में ही हुआ है. उड़ते विमान में उनकी मुलाकात योग गुरु रामदेव के साथ हुई थी. उनसे उन्होंने आग्रह कर संसदीय चुनाव में टिकट मांगा था. चुनाव जीत कर वे राज्यमंत्री बने. इस बार उन्होंने अपनी होनेवाली दुल्हन को आकाश में ही देखा और ‘लव इन फस्ट साइट’ की तर्ज पर अपना दिल दे दिया.

उन्होंने कहा कि दस दिनों के भीतर विमान में उनकी मुलाकात रचना के साथ हुई थी तथा उन्होंने उनसे शादी करने की ठान ली थी. उन्होंने स्वीकार किया कि जब उन्होंने रचना के सामने अपने प्यार का इजहार किया तो उसने कहा था कि उनके प्रति उसकी चाहत मात्र 12 फीसदी है. उसी समय उन्होंने कहा था कि इस 12 फीसदी चाहत को सौ फीसदी चाहत बदलने में उन्हें मात्र 40 दिन लगेंगे. उन्हें अपने प्यार पर पूरा विश्वास था. उन्होंने कहा कि इस चुनौती को उन्होंने पूरा कर दिखाया. रचना के व्यक्तित्व के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी विशिष्टता उसकी सादगी है. उनके कम्प्लेक्स जीवन में इस सादगी का सर्वाधिक महत्व हैं.

श्री सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी आगामी नौ अगस्त को नयी दिल्ली में होगी. शादी की पहली वर्षगांठ कोलकाता में तथा पांचवीं वर्षगांठ मुंबई में मनायी जायेगी. पहली शादी के सफल न होने से उन्होंने क्या सबक सीखा, उनका कहना था कि हर अच्छी चीज की एक्सपायरी डेट होती है. लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि उस एक्सपायरी डेट के कारण मन में नकारात्मकता न आ जाये. रचना मे ं उन्होंने ऐसा क्या देखा कि पहली नजर में ही उन्होंने शादी करने का निर्णय ले लिया, उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है.

बस दिल में इक चमक सी उठी और दिल ने कहा कि ‘यही है राइट च्वाइस’. उन्होंने कहा कि सादे समारोह में उनकी शादी होगी. बंगाल की मीठी दही के घोल में पंजाब की लस्सी मिलायी जायेगी. पहली व दूसरी शादी के बीच तुलना करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की तुलना न करना ही श्रेयस्कर है. वैसे भी दो अलग-अलग फिल्मों की अलग-अलग स्क्रिप्ट होती है. दोनों की तुलना नहीं की जानी चाहिए. मंत्री बनने के बाद शादी करने से इमेज को लगनेवाले संभावित झटके को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी मंत्रियों ने शादी की है. वैसे भी उन्हें चुनौती लेना पसंद है. यदि किसी परेशानी के कारण कोई फैसला नहीं लिया तो जीवन ही समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्होंने इस शादी की अनुमति ले ली है. उन्होंने कहा कि यह खबर सुन कर श्री मोदी कुछ समय के लिए चकित हो गये. बाद में परिवार के संबंध में कुछ जानकारी ली. इसके बाद शादी की पूर्व शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को शादी का आमंत्रण देंगे. लेकिन तोहफे के रूप में झालमुड़ी न मांग कर आसनसोल जिला मांगेंगे. विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को देखते हुए वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में उन्हें कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि शादी के बाद क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता मे ं कोई कमी नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि वैसे ही वे अधिकांश समय अकेले ही बिताते हैं. हर व्यक्ति के अपने-अपने विचार होते हैं. वैसे भी वे बड़े परिवार के हिमायती है. इससे उनके कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें