बताया जाता है कि उसके फ्लैट से आ रही दुर्गंध की सूचना उसके पड़ोसियों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उसका शव बाहर निकाला. मृतका के माता-पिता श्यामनगर के नूतनग्राम में रहते हैं. पुलिस ने घटना की सूचना उसके मां और भाई को दी.
उसके भाई किरिट साधुखां ने बताया कि शादी को लेकर मां और बहन के बीच हमेशा विवाद होता था, जिसकी वजह से उसकी बहन फ्लैट में आकर रह रही थी. वह बारासात कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे गत तीन-चार दिन से घर से बाहर नहीं देखा गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके घर में बाहर के लोग आते-जाते थे, लेकिन पेशे से वकील होने की वजह से किसी को संदेह नहीं होता था. उसके कमरे से खून के धब्बे भी पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला हत्या का है या खुदकुशी का, पुलिस यह जाने की कोशिश में जुट गयी है.