28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगी कल्याण समिति में पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री को जगह

कोलकाता : राज्य की पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को अब राज्य की रोगी कल्याण समिति में शामिल किया गया है. उन्हें बीसी राय शिशु हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति की चेयरपर्सन बनाया गया है. एनआरएस मेडिकल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति की चेयरपर्सन स्मिता बख्शी को बनाया गया है. इससे पहले तृणमूल विधायक स्वर्ण […]

कोलकाता : राज्य की पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को अब राज्य की रोगी कल्याण समिति में शामिल किया गया है. उन्हें बीसी राय शिशु हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति की चेयरपर्सन बनाया गया है. एनआरएस मेडिकल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति की चेयरपर्सन स्मिता बख्शी को बनाया गया है. इससे पहले तृणमूल विधायक स्वर्ण कमल साहा यहां के चेयरमैन थे. वहीं नयना बंद्योपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति की चैयरपर्सन बनाया गया है. स्मिता बख्शी व नयना बद्योपाध्याय को पहली बार रोगी कल्याण समिति में शामिल किया गया है.
इसके अलावा तृणमूल विधायक निर्मल माझी को स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन व मेडिकल कॉलेज की समिति का चेयरमैन बनाया गया है.
जावेद खान को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक को आसनसोल जिला अस्पताल का चेयरमैन बनाया गया है. इस तरह राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन के पद पर हेर-फेर किया गया है. अस्पतालों की सही देख-रेख, मरीजों की सुविधा व संचालन के लिए रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाता है.
आपको बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मुख्यमंत्री की काफी करीबी मानी जाती है. इसलिए चुनाव हारने के बाद भी चंद्रिमा को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक के बाद एक जिम्मा सौंपा जा रहा है. इसके पहले चंद्रिमा को मल्टी डिसिप्लीनरी एक्सपर्ट ग्रुप की चेयरपर्सन बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें