Advertisement
जूडिथ की सकुशल वापसी के लिए सुषमा के संपर्क में हैं मुख्यमंत्री
कोलकाता : काबुल से अपहृत महानगर निवासी जूडिथ डिसूजा की सुरक्षित भारत वापसी के लिए राज्य सरकार लगातार देश के विदेश मंत्रालय से संपर्क साधे हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जूडिथ की सुरक्षित वापसी के लिए वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लगातार संपर्क में हैं. राज्य सचिवालय […]
कोलकाता : काबुल से अपहृत महानगर निवासी जूडिथ डिसूजा की सुरक्षित भारत वापसी के लिए राज्य सरकार लगातार देश के विदेश मंत्रालय से संपर्क साधे हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जूडिथ की सुरक्षित वापसी के लिए वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लगातार संपर्क में हैं.
राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जूडिथ की सुरक्षित वापसी के लिए अपने स्तर पर प्रयासरत है. निजी तौर पर मुख्यमंत्री विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उपरोक्त मुद्दे पर बातचीत कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पहले ही अपहृत महिला के परिजनों से बातचीत कर चुके हैं. इतना ही नहीं उपरोक्त मुद्दे को लेकर वे भी विदेश मंत्री से संपर्क कर चुके हैं.
इधर ,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यसभा सांसद डेरेक आे ब्रायन को जूडिथ की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क बनाये रखने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने भी जूडिथ की रिहाई के लिए हरसंभव मदद का आवश्वासन दिया है. स्थानीय इंटाली विधानसभा केंद्र के विधायक स्वर्णकमल साहा ने शनिवार को जूडिथ के घर जाकर उसके परिजनों से भेंट की आैर सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement